कोलकाता : नारद स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में पूछताछ और आवाज के नमूने रिकॉर्ड करने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने सत्तारूढ़ तृणमूल के 10 नेताओं को विगत 24 घंटे के अंदर नोटिस भेजा है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने इसकी पुष्टि गुरुवार शाम की। बताया गया है कि सांसद सौगत रॉय, अपरूपा पोद्दार, काकोली घोष दस्तीदार, प्रसून बनर्जी, परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी, मंत्री सुब्रत मुखर्जी, हाल ही में तृणमूल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी इसमें प्रमुख हैं। इन सभी लोगों को अगस्त के अंतिम दिन से लेकर सितंबर महीने के पहले सप्ताह में सीबीआई दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा गया है।
जांच एजेंसी के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि इन सब का बयान रिकॉर्ड किया जाएगा। हालांकि इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और पूर्व तृणमूल नेता मुकुल रॉय तथा कोलकाता के वर्तमान मेयर फिरहाद हकीम को नोटिस नहीं भेजा गया है। इसे लेकर सवाल उठ रहे थे लेकिन सीबीआई की ओर से इस पर सफाई दी गई है कि मुकुल रॉय और फिरहाद हकीम के आवाज के नमूने पहले ही ले लिए गए हैं, इसलिए उन्हें नोटिस नहीं भेजा गया है। जांच एजेंसी के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में चार्जशीट पेश करने की तैयारी सीबीआई कर रही है इसलिए इन सब का बयान रिकॉर्ड किया जाना जरूरी है।