भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों पर उप चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है। चुनाव 23 सितंबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होंगे।दोनों सीटें सुरेंद्र सिंह नागर व संजय सेठ के इस्तीफा देने के बाद खाली हो गई थीं।
इन सीटों पर पांच से 12 सितंबर तक नामांकन भरा जा सकेगा। 12 को ही नामांकन की जांच होगी। वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 16 सितंबर होगी। 23 को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चुनाव होगा। पांच बजे से वोटों की गिनती की जाएगी और 25 को परिणाम घोषित किया जाएगा।