मंदी की आहट के चलते सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली और गुरुवार को दोनों धातुओं के भाव ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। सोने का भाव 40 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया, वहीं चांदी की कीमत 50 हजार रुपये के करीब पहुंच गई है।
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार को सोने में 250 रुपये का उछाल दर्ज हुआ, जिससे इसकी कीमत सर्वकालिक उच्चतम स्तर 40,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। बुधवार को सोने में 300 रुपये का इजाफा हुआ था, जिससे इसकी कीमत 39,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई थी।
गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना 250 रुपये की बढ़त के साथ 40,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना भी 250 रुपये की ही तेजी के साथ 40,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, गिन्नी सोने की कीमत में भी 400 रुपये का इजाफा हुआ और इसका दाम 30,200 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गया।