Jammu & Kashmir : घाटी में इंटरनेट सेवा बंद होने से थमी जिंदगी की रफ्तार

युवाओं ने पंजाब के माधोपुर और किड़िया गड़याल पुल पर डाला डेरा

कठुआ (जम्मू—कश्मीर) : राज्य से अनुच्छेद 370 को लेकर बने हालातों को देखते हुए राज्य प्रशासन द्वारा पिछले पचीस दिनों से पूरे राज्यभर में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर रखा है हालाकि, बीच में एक दिन जम्मू, कठुआ आदि क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बहाल की गई थी, लेकिन दोबारा बंद कर दी गई। जिसका स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिन इलाकों में हालत सामान्य हैं, वहां इंटरनेट सेवा शुरू होनी चाहिए। कठुआ के युवाओं ने बताया कि इंटरनेट सेवा बंद होने का प्रभाव कठुआ साहित अन्य इलाकों में छात्रों और व्यापारियों पर पड़ रहा है। इंटरनेट सेवा बंद होने से लोगों की जिंदगी की रफ्तार थम सी गई है, क्योंकि अधिकतर लोगों को जानकारी वाट्सएप या फेसबुक से मिल जाती थी।

कठुआ के छात्रों ने बताया कि छात्रों कि किताबें इतनी महंगी है, उन्हें खरीदकर पढ़ना मुश्किल हो गया है, ऐसे में वह इंटरनेट के माध्यम से अपनी पढ़ाई करते थे। 25 दिनों से इंटरनेट सेवा बंद होने से उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है, जबकि बच्चों को जहा पर ब्रॉडबैंड की सुविधा है या फिर उन्हें शहर से सटे पंजाब के साथ लगते जिले के गांव किड़िया गड़याल पुल पर जाना पड़ता है। वहीं व्यापारियों का कहना है कि इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण वे ऑनलाइन पैमेंट नहीं कर पा रहे हैं, जिससे न तो गूगल, न फोन पर और न ही कोई अन्य मोबाइल पर सुविधा चल पा रही है, ऐसे में कारोबार प्रभावित हो रहा है। कठुआ जिला के लोगों ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि जिन क्षेत्रों में हालात सामान्य है वहां पर इंटरनेट सेवाएं बहाल की जाये।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com