गाजियाबाद : मुरादनगर पुलिस ने बुधवार को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर एक चार्टेड बस से भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने इस बस को ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस चार्टर्ड बस का इस्तेमाल शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए किया जा रहा था। एसपी देहात नीरज जादौन ने बताया कि मुरादनगर में बुधवार को पुलिस गांव दुहाई स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बागपत की ओर से एक बस आती नजर आई। पुलिस ने बस को रुकने का इशारा किया तो बस चालक ने और तेज कर बस को भगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने बस का पीछा कर बस को पकड़ लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि बस की तलाशी ली गई तो उसमें एक भी सवारी नहीं थी। यह देख पुलिस दंग रह गई। पुलिस ने गहनता से बस की तलाशी शुरू की। जिसमें बस के अंदर तहखाना बना नजर आया और शराब की पेटियां भरी हुई थी। उन्होंने बताया कि शराब तस्करों ने बस का इस्तेमाल केवल शराब तस्करी के लिए कर रहे थे। बाकायदा बस के अंदर काफी लंबा तहखाना बना हुआ था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गए शराब तस्करों ने अपना नाम जवान सिंह पुत्र भवानी सिंह निवासी उदयपुर राजस्थान और लक्ष्मण सिंह पुत्र भारत सिंह निवासी उदयपुर राजस्थान बताया है। जो हरियाणा से शराब लेकर आगरा की ओर जा रहे थे। तलाशी के दौरान बस के अंदर से अवैध शराब की 202 पेटी हरियाणा मार्का बरामद की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।