कोलकाता : कोलकाता के न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका के विच्छेद के बाद उपजे विवाद की जांच के दौरान एक अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मूल आरोपित को धर दबोचा गया है। उसे मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है। कोलकाता पुलिस ने बुधवार शाम इस बारे में जानकारी दी। बताया गया है कि एक राष्ट्रीयकृत बैंक में मैनेजर के पद पर काम करने वाली युवती प्रिया धुसिया 2017 में हेमंत कुमार मौर्य नाम के एक युवक के प्रेम जाल में फंस गई थी। मूल रूप से वाराणसी का निवासी हेमंत कोलकाता में एक मेस में रहता था। प्रिया उसमें मिलने आती रहती थी। इस बीच हेमंत ने प्रिया से पांच लाख रुपये ले लिए। इधर जब प्रिया के परिवार को दोनों के संबंध के बारे में जानकारी मिली तो दोनों की शादी की कोशिश की लेकिन हेमंत ने प्रिया के परिवार को ना तो अपना पता ठीक से बताया और ना ही कहां काम करता है इस बारे में बताया।
इसके बाद प्रिया ने पांच लाख रुपये वापस मांगा तो हेमंत ने उसे धमकी देने लगा। प्रिया के मोबाइल फोन पर अलग-अलग नंबरों से फोन आने लगे। जिसके बाद कोलकाता के न्यू अलीपुर थाना इलाके की निवासी प्रिया के परिवार वालों ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जांच में जुटी पुलिस की टीम वाराणसी जा पहुंची थी। दूसरी टीम प्रिया के मोबाइल पर आए हुए फोन और धमकियों वाले नंबरों की जांच में जुट गई। उसमें राकेश पंडित और सुब्रत मित्र नाम के दो और लोगों के बारे में पता चला। जिसके बाद पुलिस ने कोलकाता से मोहम्मद अकरम नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसने सुब्रत मित्र और राकेश पंडित के बारे में जानकारी दी जो लड़की को धमकी देते थे। उन दोनों को झारखंड के गिरिडीह से धर दबोचा गया और अंत में मंगलवार देर रात हेमंत को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार इन लोगों ने जिस अकाउंट का इस्तेमाल किया है उसमें बड़े पैमाने पर धनराशि का लेनदेन हुआ है।