भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद-370 को खत्म करने के बाद वैश्विक ताकतों का समर्थन नहीं मिलता देख पाकिस्तान के हुक्मरानों में भारी बेचैनी है। पाकिस्तान आए दिन युद्ध की धमकियां दे रहा है और क्षेत्र में तनाव बढ़ाने की कोशिशों में लगा हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो अब पाकिस्तान मिसाइल परीक्षण की योजना बना रहा है। संभावित मिसाइल परीक्षण को लेकर उसने नॉटम (NOTAM, एक प्रकार की चेतावनी) जारी किया है।
एजेंसी के मुताबिक, यह मिसाइल परीक्षण कराची के पास सोनमियानी उड़ान परीक्षण रेंज से अंजाम दिया जा सकता है। इसके लिए नेवल वॉर्निंग (Naval warning) भी जारी की गई है। वहीं पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच अक्टूबर या इसके अंत में भीषण युद्ध छिड़ सकता है। इससे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में परमाणु हमले की गीदड़ भभकी दे चुके हैं।