सीएम ने सुलतानपुर में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का उद्घाटन/लोकार्पण किया
लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनपद सुल्तानपुर में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का उद्घाटन/लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रथम बैच के प्रशिक्षु आरक्षियों को सम्बोधित करते हुए ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वहन की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का प्रथम ध्येय है भयमुक्त वातावरण सृजित करना एवं प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर करना। इस उद्देश्य पर चलते हुए पुलिस को वर्तमान परिवेश के अनुसार दक्ष करने हेतु ऐसे पुलिस प्रशिक्षण विद्यालयों की आवश्यकता महसूस की गयी और प्रदेश में 9 प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना की गयी, जिसमें हजारों की संख्या में प्रशिक्षु आरक्षियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण केन्द्रों की उपयोगिता को देखते हुए इस जनपद में प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा है। शीघ्र ही ऐसे एक और प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन/ लोकार्पण जनपद जालौन (उरई) में होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रयागराज में सम्पन्न हुए कुम्भ, सामान्य लोक सभा निर्वाचन-2019 तथा काशी में सम्पन्न हुए अप्रवासी सम्मेलन में पुलिस एवं प्रशासन की अहम भूमिका रही। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस का व्यवहार पब्लिक फ्रेण्डली होना चाहिये, कोई भी पीड़ित यदि पुलिस के पास आता है, तो उसकी बात गम्भीरता से सुनें तथा उसकी समस्या का समाधान ईमानदारी के साथ करें। पुलिस को ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिये। वर्तमान सरकार द्वारा पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है।