लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या ज्योति कश्यप एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या आभा अनन्त को ‘फ्यूचर 50 लीडर्स शेपिंग सक्सेस’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अभी हाल ही में जयपुर में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में सी.एम.एस. की इन दोनों प्रधानाचार्याओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश भर के अनेकों प्रख्यात शिक्षाविद्, विशेषज्ञ एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने ज्योति कश्यप एवं आभा अनन्त को इस उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि सी.एम.एस. प्रधानाचार्याओं एवं शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय के छात्र दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
सीएसएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. प्रधानाचार्याओं को यह अवार्ड शिक्षा पद्धति एवं पाठ्यक्रम में नवीनता अपनाने, छात्रों को शान्तिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराने, आधुनिकतम तकनीकों की सहायता से विद्यालय के अभूतपूर्व विकास, छात्रों की प्रतिभा को निखारने एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही उन्हें आगे बढ़ने के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रदान किया गया है।श्री शर्मा ने बताया कि अपनी अनूठी शिक्षा पद्धति के कारण सीएमएस आज देश के टॉप विद्यालयों में शामिल हैं एवं इन्हीं उपलब्धियों का परिणाम है कि लखनऊ आज सारे देश में ‘क्वालिटी एजूकेशन’ का केन्द्र बन गया है जो कि लखनऊवासियों के लिए गर्व का विषय है।