कोलकाता : पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन दिवंगत जनप्रतिनिधियों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि श्रद्धांजलि ज्ञापन के दौरान कई सदस्यों के फोन बज उठे जिससे नाराज होकर विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने फोन लेकर विधानसभा में प्रवेश करने पर रोक लगा दी। मंगलवार को विधानसभा में बिजनेस अकाउंट्स कमेटी की बैठक होगी जिसके बाद यह तय होगा कि सत्र कितने दिनों तक चलेगा। मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पूर्व सांसद अजय मुखर्जी, पूर्व विधायक काशीनाथ मुखर्जी और रायचरण मांझी को श्रद्धांजलि दी गई। शोक प्रस्ताव पास किया गया। बाद में दिवंगत जनप्रतिनिधियों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया जिसके बाद मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
जिस समय विमान बनर्जी शोक प्रस्ताव का पाठ कर रहे थे उस समय कुछ सदस्य सदन में टहल रहे थे। इसे लेकर उन्होंने विधायकों को फटकार लगाई और अपनी सीट पर बैठने को कहा। उसके बाद जब दो मिनट का मौन रखा गया था तब कई सदस्यों के फोन बजने लगे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, “यह बहुत बुरी बात है। आप लोग विधानसभा को क्लब बना रहे हैं। कोई भी सदस्य सदन में फोन लेकर प्रवेश नहीं करेगा।” विधानसभा अध्यक्ष के सख्त रवैए के बाद सरकारी तौर पर एक निर्देशिका जारी की गई है जिसमें साफ किया गया है कि विधानसभा का सत्र चलने के दौरान कोई भी सदस्य कक्ष में फोन लेकर प्रवेश नहीं कर पाएगा।