मुंबई : सहकारी बैंक घोटाला मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार सहित 76 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश पर राकांपा नेता के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 506 409 465, 467 के तहत केस दर्ज हुआ है। इस घोटाले में काँग्रेस, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी, भाजपा व शिवसेना के नेताओं के नाम शामिल हैं। सर्वदलीय राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की मिलीभगत से यह घोटाला हुआ है। कोर्ट ने 76 नेताओं पर एक साथ केस दर्ज करने का जो आदेश दिया है उससे विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीति गरमा गई है।
सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में अजित पवार, हसन मुश्रीफ, आनंदराव अडसूल, विजयसिंह मोहिते पाटील और शिवाजीराव नलावडे समेत 76 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। कोर्ट ने 2500 करोड़ के इस सहकारी बैंक घोटाले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले के मामले में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया था। इस मामले में माता रमाबाई आंबेडकर (एमआरए) पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया गया है। कार्रवाई न होने से एडवोकेट तलेकर की ओर से न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की गई थी। न्यायाधीश सत्यरंजन धर्माधिकारी और न्यायाधीश संदीप शिंदे की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है।