जम्मू और कश्मीर को लेकर भारत सरकार ने जो फैसला लिया है उससे पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। वह भारत सरकार के फैसले को स्वीकार नहीं कर पा रहा है। इस मसले को लेकर गाहे-बगाहे उसकी बेचैनी दिखाई देती रहती है। अतंरराष्ट्रीय समुदाय में भारत के खिलाफ माहौल बनाने की उसकी सभी कोशिशें विफल रही हैं। उसने लगभग हर देश से कश्मीर को लेकर भारत सरकार के फैसले में हस्तक्षेप करने की मांग की लेकिन उसे कहीं भी उम्मीद की किरण नजर नहीं आई।
अब एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को चर्चा में लाने की कोशिश करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने यहां की आवाम को सोमवार शाम साढ़े पांच बजे संबोधित करेंगे। इस बात की जानकारी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की विशेष सलाहकार फिरदौस आशिक अवान ने ट्विटर के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘वजीरे-ए-आजम आज शाम साढ़े पांच बजे आवाम से मुखातिब होंगे।’