TRAI के इस साल की शुरुआत में उठाए गए कदम से टीवी देखने का तरीका बदल गया है. TRAI के इस कदम ने यूजर्स को केबल टीवी पर सिर्फ अपनी पसंद के चैनल चुनने का मौका दिया है. हालांकि यूजर्स को केबल कनेक्शन चालू रखने के लिए 153 रुपये की न्यूनतम नेटवर्क नेटवर्क कैपेसिटी फीस भी चुकानी पड़ रही है. इंडिया के बड़ी डीचीएच सर्विस टाटा स्काई ने 153 रुपये के एनसीएफ के बदले अब यूजर्स को बड़ा ऑफर देने का फैसला किया है.
NCF या यूं कहे नेटवर्क कैपेसिटी फी वो चार्ज है जो इस साल की शुरुआत से यूजर्स अपने टीवी कनेक्शन को चालू रखने के लिए चुका रहे हैं. ट्राई ने NCF की कीमत सभी टैक्स समेत 153 रुपये फिक्स रखी है. जब TRAI के नए नियम लागू हुए उस वक्त टाटा स्काई 150 फ्री चैनल ऑफर कर रहा था. लेकिन अब कंपनी ने उन चैनल की संख्या बढ़ाकर 200 करने का फैसला किया है.