आज ‘अजा एकादशी’ व्रत है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक यह व्रत भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है. इस व्रत को कामिका या अन्नदा एकादशी भी कहते हैं. इस दिन विष्णु की पूजा की जाती है. अजा व्रत रखने से कई समस्याओं से मुक्ति मिलती है. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक इस व्रत को रखने से है खोए हुए धन की भी प्राप्ति होती है.
व्रति इस दिन सूर्य निकलने से पहले जागकर घर की साफ सफाई करते हैं. इसके बाद शरीर पर तिल और मिट्टी का लेप लगाकर कुशा से स्नान करते हैं. विष्णु की पूजा के बाद श्रद्धा के मुताबकि दान किया जाता है. व्रत के दौरान अन्न ग्रहण नहीं किया जाता है. भूख लगने पर एक बार फल का सेवन कर सकते हैं.