आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम आज यानी 26 अगस्त तक सीबीआई की रिमांड पर हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पी. चिदंबरम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामले में राहत देते हुए 26 अगस्त तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी, हालांकि सीबीआई वाले मामले में पी. चिदंबरम को कोई राहत नहीं मिली थी.
अब सुप्रीम कोर्ट आज ईडी और सीबीआई दोनों के मामलों पर सुनवाई करेगा. बता दें कि आईएनएक्स मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जबकि सीबीआई ने भ्रष्टाचार का केस दायर किया है.
इसके अलावा पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. हाईकोर्ट ने इन्हें INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार किया था.