पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज एम्स में निधन हो गया है. वह 66 साल के थे. शुक्रवार को उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत के बाद नौ अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था.
पूर्व बीजेपी और मौजूदा कांग्रेसी नेता और जानें-माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने दिवंगत अरुण जेटली की ख़ासियतों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक बौद्धिक, विनम्र और घंमड-विहीन इंसान और ओजस्वी वक्ता ठहराया. इसी के साथ उन्हें बीजेपी का (प्रमोद महाजन के अलावा) संकटमोचक भी बताया. उन्होंने अरुण जेटली के साथ अपनी दोस्ती और बाद के दिनों में दोनों के बीच आई अपनी तल्ख़ी पर भी बात की. शत्रुघ्न सिन्हा ने अरुण जेटली के आपातकाल के दिनों की भी बात की.
”एक बौद्धिक, विनम्र और घंमड-विहीन इंसान और ओजस्वी वक्ता, एक ऐसा गाइड को विरले ही आता है. आज के दौर की राजनीति में उनका जाना खास कर बीजेपी के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है.