गुरुवार से तमिलनाडु लगातार हाई अलर्ट पर है। ऐसी जानकारी मिली है कि लश्कर के छह आतंकी राज्य में घुस आए हैं जो यहां किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। माना जा रहा है कि यह पड़ोसी देश श्रीलंका से राज्य में घुसे हैं। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पूरा तटीय क्षेत्र सर्विलांस की जद में है।
वहीं शनिवार को दो युवकों को पकड़ा गया है। माना जा रहा है कि इनके इस्लामिक मॉड्यूल के साथ संबंध हैं। इन्हें हिरासत में लेकर राज्य पुलिस की विशेष खुफिया इकाई (एसआईयू) पूछताछ कर रही है। कोयंबटूर में मौजूद पुलिस सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिए गए दो में से एक शख्स का नाम सादिक है। वह केरल के त्रिशूर का रहने वाला है और चेन्नई में काम करता है। वह गल्फ में स्थित अब्दुल खादर के साथ निरंतर संपर्क में था।