पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को 66 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के एम्स में भर्ती थे. 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ के बाद अरुण जेटली को एम्स में भर्ती कराया गया था. अरुण जेटली के निधन पर देश-दुनिया के तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि जेटली का जाना बीजेपी ही नहीं पूरे राष्ट्र का नुकसान है. इसके अलावा लाल कृष्ण आडवाणी ने बताया कि जेटली खाने के बहुत शौकीन थे और मुझे अच्छे रेस्तरां के बारे में बताते थे. आडवाणी ने कहा, वह प्रत्येक दिवाली पर अपने परिवार के साथ मेरे घर आते थे.