सीएमएस प्रतिनिधियों ने उत्तर कोरिया में एकता, शान्ति व स्थिरता की प्रार्थना की

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दक्षिण कोरिया की शैक्षिक यात्रा के दौरान वहाँ की विश्व स्तरीय संस्था ‘एच.डब्ल्यू.पी.एल.’ (हीवेनली कल्चर, वर्ल्ड पीस, रेस्टोरेशन ऑफ लाईट) के शान्ति प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उत्तर कोरिया में एकता, शान्ति व स्थिरता की कामना करते हुए दक्षिण कोरिया एवं उत्तर कोरिया के बीच सहयोग व समन्वय की अपील की। सी.एम.एस. के इस तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या रोली त्रिपाठी कर रही हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में सीएमएस के इण्टरनेशनल रिलेशन्स विभाग के हेड शिशिर श्रीवास्तव एवं सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के शिक्षक मोहम्मद आरिफ शामिल हैं।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. प्रतिनिधि दक्षिण कोरिया की शिक्षा पद्धति की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा, विभिन्न शैक्षिक सम्मेलनों व विचार-विमर्श के साथ-साथ दक्षिण कोरिया के शिक्षाविद्ों को सी.एम.एस. की ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर शिक्षा पद्धति’ एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति हेतु सी.एम.एस. के प्रयासों से भी अवगत करा रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की अनूठी शिक्षा पद्धति की गूँज देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी है और इन्हीं कारणों से शिक्षा में गुणात्मकता को बढ़ाने के लिए सी.एम.एस. की प्रधानाचार्याओं को समय-समय पर अनेक देशों के स्कूलों एवं विश्वविद्यालय द्वारा आमंत्रित किया जाता रहा है। अनेक देशों के प्रतिष्ठित स्कूलों की प्रधानाचार्या, शिक्षक एवं बच्चे समय-समय पर सिटी मोन्टेसरी स्कूल आकर भी सी.एम.एस. की विस्तृत एवं अनूठी शिक्षा पद्धति का अध्ययन करने के लिए आते रहते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com