देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के सांसद अरुण जेटली का निधन हो गया है. उनके निधन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लाल कृष्ण आडवाणी ने दुख जताया है. लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि अरुण जेटली कानून के अलावा एक उत्कृष्ट सांसद और एक महान प्रशासक भी थे. वह पार्टी के लिए दशकों से समर्पित कार्यकर्ता थे. जब मैं बीजेपी का अध्यक्ष था तब जेटली पार्टी में शामिल हुए थे और जल्द ही सबके चहेते बन गए.
जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आडवाणी कहा, ”अरुण जी को उनके तेज और विश्लेषणात्मक दिमाग के लिए जाना जाता था. वह जटिल से जटिल समस्याओं का भी समाधान निकाल लेते थे. वह एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने राजनीति के साथ-साथ अपनी दोस्ती को काफी महत्व दिया और उसे आगे बढ़ाया.”