नेटफ्लिक्स की पेशकश ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ 27 सितंबर से स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. इस प्रोजेक्ट में इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं. इस वेब सीरीज से निर्माताओं को काफी उम्मीदें हैं और वे जोर शोर से इसका प्रचार करने में लगे हुए हैं. इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. जासूसी-थ्रिलर को शाहरुख खान की रेड चिलीज के बैनर तले बनाया गया है. यह सीरीज बिलाल सिद्दीकि की किताब बार्ड ऑफ ब्लड पर आधारित है. सीरीज में इमरान हाशमी, विनीत कुमार सिंह और सोभिता धूलीपाला मुख्य भूमिका में हैं.
बार्ड ऑफ ब्लड का पहला आधिकारिक ट्रेलर बलूचिस्तान में शुरू होता है, जहां भारतीय जासूसों को पकड़ लिया गया है और भारत से एक महत्वपूर्ण दस्ते को वापस भेजा जाता है. ट्रेलर के मुताबिक एक्स स्पाई कबीर आनंद यानी अदोनिस (इमरान हाशमी) को ईशा (शोभिता धूलिपाला) और वीर (विनीत कुमार सिंह) के साथ इस बचाव अभियान के लिए बलूचिस्तान जाने के लिए पीएमओ की तरफ से आदेश मिलते हैं.