पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अब अपने ही घर में बुरी तरह घिर गए हैं. प्रमुख विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने कहा है कि इमरान सरकार की नीतियों के कारण पाकिस्तान आज दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है. पीपीपी के इस आरोप से इस बात की पुष्टि होती है कि भारत सरकार ने अपनी कूटनीतिक सफलताओं से पाकिस्तान को पूरी दुनिया में अकेला कर दिया है.
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीपीपी ने इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी की सरकार के एक साल पूरे होने पर गुरुवार को श्वेत पत्र जारी किया. इमरान खान अपनी सरकार के एक साल को ‘तब्दीली (परिवर्तन) का एक साल’ करार देते हैं. पीपीपी ने इसके जवाब में इस साल को ‘तबाही का एक साल’ करार दिया है.