भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है. शाह ने कहा कि सरकार ने विकास को प्राथमिकता देते हुए आर्थिक मोर्चे पर अच्छा काम किया है.
बीजेपी अध्यक्ष ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था लचीली, वैश्विक मंदी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आज की घोषणाएं बताती हैं कि मोदी 2.0 भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.