अमेजन के जंगलों में लगी भयंकर आग, पर्यावरणविदों की उड़ी नींद

लॉस एंजेल्स : ब्राज़ील में ‘अमेजन’ के जंगलों में आग लगने से दुनियाभर के पर्यावरणविदों की नींद उड़ गई है। आग लगने से देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में खासकर साओ पाओलो में दिन ढलने से पहले ही चारों ओर अंधेरा छा रहा है। इसका असर एटलांटिक कोस्ट के दो हजार मील तक देखा जा रहा है। नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च के सैटेलाइट डाटा की बात करें तो इस वर्ष ब्राजील के दो प्रांतों में अमेजन की खूबसूरत वादियों के 85 प्रतिशत क्षेत्र में आग लगी है। ब्राजील के उत्तरी प्रांत खासकर रोराइम, एकर, रोंडाना और अमेजोनास के अधिकतर भाग आग से प्रभावित हैं। इन क्षेत्रों को स्वच्छ वायुमंडल के लिए फेफड़े का रूप दिया जाता रहा है। अमेजन देश का सबसे बड़ा प्रांत है। वहां आपात स्थिति घोषित कर दी गई है।

अधिकृत डाटा के अनुसार ब्राजील में इस वर्ष 75 हजार अग्निकांड हुए हैं, जबकि वर्ष 2018 में 39 हज़ार 759 आग्निकांड हुए थे। बताया जाता है कि अमेजन में ग़र्मी के दिनों में जुलाई से अक्टूबर के बीच आग की घटनाएं होती रहती हैं। इसका एक कारण यह भी है कि किसान अपनी अगली पैदावार के लिए खेती योग्य ज़मीन बनाने हेतु पुरानी फसलों की घास-फूस जलाते हैं। इसके लिए पर्यावरणविद् ब्राज़ील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनरो को भी दोषी ठहराते हैं, जिन्होंने पेड़ों की कटाई को प्रोत्साहन दिया है, जबकि राष्ट्रपति ग़ैर सरकारी संगठनों को पेड़ों की कटाई का दोषी मानते चले आ रहे हैं। हालांकि राष्ट्रपति ने यह तो स्वीकार किया है कि सरकार के पास संसाधनों की कमी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com