एक मंदिर में अद्भुत नजारा उस समय देखने को मिला जब एक कोबरा नाग मंदिर की प्रतिमाओं से लिपट कर अपना श्रद्धा भाव प्रकट करता दिखा. यह नाग शिव लिंग पर इस तरह बैठा रहा मानो शिव भगवान के गले मे लिपटा हो. राजस्थान के झालावाड़ जिले में गंगधार कस्बे स्थित छोटी काली सिंध नदी के तट पर बने मंदिर में यह चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला.
घटना की जानकारी समीप के कस्बों में आग की तरह फैली और देखते ही देखते श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कोबरा नाग पहले हनुमान मंदिर में दिखा, जहां यह नाग देवता हनुमान प्रतिमा के पैरों में लिपटा हुआ था.