जब भी महाभारत और श्रीकृष्ण की बात आती है तो आंखों के सामने एक ही चेहरा नजर आता है. वो चेहरा है एक्टर नीतीश भारद्वाज का. नीतीश भारद्वाज ने भगवान श्रीकृष्ण की मूरत को टीवी स्क्रीन पर जीवंत बना दिया था. नीतीश ने बीआर चोपड़ा की महाभारत में श्रीकृष्ण की कालजयी भूमिका निभाई.
उनका ये किरदार काफी पसंद किया गया था. कहते तो यह भी हैं कि महाभारत में नीतीश की छवि वाले पोस्टर भगवान श्रीकृष्ण के रूप में पूजे जाने लगे थे. एक्टर को श्रीकृष्ण कहकर संबोधित किया जाने लगा. नीतीश के इस एकमात्र रोल ने उनकी जिंदगी बदल दी. उन्हें सितारों जैसी लोकप्रियता हासिल हुई और देश का बच्चा-बच्चा पहचानने लगा. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लोगों को महाभारत में नीतीश भारद्वाज के किरदार की जरूर याद आएगी.