उत्तर प्रदेश में मंत्रिपरिषद के विस्तार के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने नए और पुराने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. इस फेरबदल में कई पुराने मंत्रियों से बड़े विभाग छिन गए हैं. वहीं कुछ नए मंत्रियों को बड़े विभाग मिले हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पास 37 विभाग रखे हैं. इससे पहले बुधवार(21 अगस्त) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले मंत्रिपरिषद विस्तार के दौरान टीम में 18 नए चेहरों को शामिल किया था. वहीं पांच मंत्रियों को प्रमोशन देकर कैबिनेट या स्वतंत्र प्रभार मंत्री बनाने की शपथ दिलाई गई थी.
मंत्रियों को विभागों का बंटवारा गुरुवार की रात साढ़े दस बजे के करीब हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम से देर शाम लौटने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को मंजूरी दी.