1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार भल्ला को गुरुवार को देश का नया गृह सचिव बनाया गया है. इससे पहले अजय कुमार भल्ला, गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) सेवारत थे.
गृह सचिव रहे 1982 बैच के आईएएस अफसर राजीव गौबा को एक दिन पहले कैबिनेट सचिव बना दिया गया थ. इसके बाद गृह सचिव का पद खाली हो गया था, जिसकी जिम्मेदारी अब अजय कुमार भल्ला को दी गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली चयन समिति ने अजय कुमार भल्ला को नया गृह सचिव बनाए जाने पर अपनी मुहर लगा दी. भल्ला 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अफसर ऊर्जा विभाग के सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं, और 24 जुलाई को स्पेशल ड्यूटी पर तैनात होने से पहले वह इस पद पर थे.