Vodafone ने 299 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. वोडाफोन के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 70 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. हालांकि फायदों के मामले में ये थोड़ा पीछे है.
Airtel के पास भी एक 299 रुपये का प्रीपेड प्लान मौजूद है, लेकिन वैलिडिटी को छोड़ ये प्लान वोडाफोन के 299 रुपये वाले प्लान से काफी बेहतर है. वोडाफोन द्वारा कुल 3GB 2G/3G/4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और पूरी वैलिडिटी के दौरान 1000 SMS दिया जा रहा है.
वोडाफोन के नए 299 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो इस प्लान में ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स, टोटल 3GB डेटा और 1000SMS मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की रखी गई है.