पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘करप्शन को क्रांति में बदलने की कोशिश न करें. आज तक जितनी भी क्रांति हुई है, वो करप्शन के खिलाफ हुई है लेकिन कांग्रेस के नेता चिदंबरम के साथ खड़े होकर क्रांति न करें, नहीं तो कांग्रेस का और बुरा हाल हो जाएगा.’
नकवी ने कहा, ‘आज करप्शन के कुएं से जो भी कंकाल निकलता है उसकी मैन्युफैक्चरिंग कांग्रेस पार्टी की होती है. कानून निष्पक्ष भाव से अपना काम कर रहा है. कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. उन्हें पता है कि कानून कैसे काम करता है. अगर कांग्रेस को कोई आपत्ति है तो कोर्ट के दरवाजे सबके लिए खुले हुए हैं. चिदंबरम साहब को इतना ड्रामा करने की कोई जरूरत नहीं थी. उन्हें सीधे सीधे जांच एजेंसी के जवाब देने चाहिए थे.’