विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ दुष्कर्म मामले में पीड़िता के पिता की पिटाई, उन्हें आर्म्स एक्ट में जेल भेजे जाने और उनकी मौत के मामले सहित अन्य मामलों की जांचों में साक्षी के रूप में सीबीआई के समन पर उन्नाव डीएम आज दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश होंगे।
पीड़िता के पिता 3 अप्रैल 2018 को दिल्ली से पेशी पर आए थे और अपनी मां को दवा देने के लिए गांव गए थे। इसी दौरान विधायक के भाई अतुल सेंगर ने अपने साथियों टिंकू, सोनू, विनीत के साथ मिलकर उनसे मारपीट की थी।
इसके बाद पुलिस पर दबाव बनाकर पीड़िता के पिता पर ही आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। जांच में पाया गया कि मारपीट करने वालों ने ही पुलिस को तमंचा देकर उसे पीड़िता के पिता के पास से मिलने की बात बताई थी।
मामले में सीबीआई ने दस लोगों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की थी। इस मामले में 31 अगस्त 2018 को पीड़िता के पिता पर रिपोर्ट दर्ज कराने वाले टिंकू सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई थी।