देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अगले 18 महीने में देशभर में करीब 10 लाख ‘योनो कैश प्वाइंट’ स्थापित करेगा। यह जानकारी बुधवार को एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्लेटफॉर्म सुरक्षित है और इसके इस्तेमाल में डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी।
कुमार ने कहा कि योनो कैश सुविधा के जरिए ग्राहक भविष्य में बिलों का भुगतान और डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डेबिट कार्ड बंद करने की बैंक की कोई योजना नहीं है, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बढ़ने से डेबिट कार्ड की आवश्यकता कम हो जाएगी। इसके जरिये लेनदेन और बिलों का भुगतान भी किया जा सकता है। एसबीआई पहले ही करीब 70 हजार योनो कैश प्वाइंट पहले ही स्थापित कर चुका है। योनो एक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है। ग्राहक नकद निकासी के लिए अपने स्मार्टफोन का प्रयोग कर सकते हैं।