पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तलाश रही है. ईडी और सीबीआई की टीम मंगलवार को चिदंबरम के घर भी पहुंची थी, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा था. इस बीच कांग्रेस के नेता और वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने कहा कि उन्हें भी नहीं पता कि पी चिदंबरम कहां हैं.
सलमान खुर्शीद ने बातचीत में कहा कि मुझे चिदंबरम को लेकर कोई आइडिया नहीं है. उन्होंने कहा कि पांच बज चुके हैं और मामले पर आज सुनवाई नहीं हो पाई. हम सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से निर्देश लेंगे और उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे.