बॉलीवुड इंडस्ट्री में वो दौर गया जब एक्स कपल्स एक-दूसरे को देखकर अपने रास्ते बदल लिया करते थे. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अब ब्रेकअप के बाद भी एक-दूसरे के साथ दोस्त बनकर रहते हैं. ऐसी खबरें हैं कि जैकलीन फर्नांडीज और साजिद खान भी ब्रेकअप के बाद अब एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए हैं.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जैकलीन फर्नांडीज और साजिद खान ने ब्रेकअप के बाद अपने रिश्ते की रंजीशों को भुलाकर एक-दूसरे के आगे अब दोस्ती का हाथ आगे बढ़ा लिया है. दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए हैं.
हालांकि जैकलीन और साजिद खान ने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जैकलीन और साजिद एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की शादी की खबरे भी खूब सुर्खियों में रही थीं. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं सका और दोनों ने ब्रेकअप करके अपने-अपने रास्ते बदल लिए थे. अब ऐसी खबरें हैं कि जैकलीन और साजिद अपने पास्ट को पीछे छोड़कर एक दूसरे के दोस्त बन गए हैं.