विवादित इस्लामी धर्म प्रचारक ज़ाकिर नाइक को विवादित बयान देने की वजह से मलेशिया में कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. नाइक के खिलाफ भारत में आतंकवाद और मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं. भारतीय एजेंसिया नाइक को हिरासत में लेने के लिए इंटरपोल तक का दरवाजा खटखटा चुकी हैं.
टेरर फंडिंग केस में कथित भूमिका को लेकर नाइक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में शामिल है. नाइक का विवादास्पद टीवी नेटवर्क ‘पीस टीवी’ भारत में क़ानूनन तौर पर प्रतिबंधित है. इसके बावजूद भगोड़ा नाइक भारतीय वैधानिक सिस्टम में खामी का इस्तेमाल करते हुए अपने टीवी नेटवर्क का कंटेंट भारत में लाखों लोगों तक पहुंचा रहा है.