लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस हाईकमान ने उत्तर प्रदेश की सभी कमेटियों को भंग कर दिया है. इसके बाद से पार्टी अभी पूरे प्रदेश में इकाई विहीन है. कांग्रेस अब जिलों में ऐसे मजबूत कंधों का ढूढ़ रही है, जो पार्टी का भार मजबूती से उठा सके.
पार्टी को प्रदेश में फिर से मजबूत करने का बीड़ा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने उठाया है. उन्होंने पार्टी के अंदरूनी हालात को दुरुस्त करने और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम शुरू करने के लिए नेता विधानमंडल दल अजय कुमार लल्लू को ऐसे कार्यकर्ताओं को चिन्हित करने की जिम्मेदारी सौंपी है, जो संगठन को मजबूत कर सकें. हालांकि वह पूरे प्रदेश का दौरा कर चुके, लेकिन अभी कुछ परिणाम सामने आता दिख नहीं रहा है.