छोटा राजन के खिलाफ चल रहे मुकदमों के लिए गठित विशेष मकोका अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन सहित छह आरोपियों को दोषी करार दिया है. मामला मुंबई के एक होटल बिजनेसमैन बीआर शेट्टी पर साल 2012 में फायरिंग कर हत्या की कोशिश का है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में चार्जशीट दायर किया था. छोटा राजन समते सभी आरोपियों को आपराधिक साजिश रचने, हत्या के प्रयास और 2012 के बीआर शेट्टी होटल पर शूट आउट मामले में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी ठहराया गया है.
बता दें कि 3 अक्टूबर 2012 की रात जाने-माने होटल कारोबारी बीआर शेट्टी अपनी कार ड्राइव करते हुए अंधेरी इलाके से गुजर रहे थे. छोटा राजन के गुर्गों में दो बाइक से कार को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में शेट्टी घायल हो गए और तबड़तोब फायरिंग के बाद शूटर फरार हो गए. बीआर शेट्टी को नजदीक के धीरूबाई अंबानी कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.