एनआईए पर घूस मांगने का गंभीर आरोप लगा है। एजेंसी के तीन अधिकारियों पर टेरर फंडिंग मामले में कथित घूस मांगने का आरोप है। इसे लेकर एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि डीआईजी रैंक के अधिकारी द्वारा आरोपों की जांच की जा रही है। तीनों अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।
यह मामला तब सामने आया जब एक उद्योगपति ने शिकायत की कि एनआईए के तीन अधिकारी उसका नाम फलाह-ए-इंसानियत मामले से हटाने के एवज में दो करोड़ रुपये देने के लिए दबाव बना रहे हैं। टेरर फंडिंग के इस मामले में मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भी शामिल है। तीनों अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।