ईएल एंड एफएस-कोहिनूर लोन मामले में ईडी ने किया तलब
मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आईएल एंड एफएस, कोहिनूर सीटीएनएल लोन मामले सहित अन्य केस के संदर्भ में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज ठाकरे को समन जारी किया है। ईडी ने ठाकरे को 22 अगस्त को ईडी के समक्ष पेश होने को कहा है। इस मामले में ईडी की ओऱ से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी के बेटे उन्मेष जोशी से भी पूछताछ की जा रही है। कोहिनूर सीटीएनएल में राज ठाकरे भी सहयोगी हैं।
बता दें कि कोहिनूर सीटीएनएल उन्मेष जोशी की कंपनी है। उन्मेष जोशी ने कोहिनूर स्क्वायर नामक इमारत बनाई है। उन्मेष जोशी की कंपनी कोहिनूर सीटीएनएल पर आरोप है कि उसने राजनीतिक दबाव तंत्र का उपयोग करते हुए कोहिनूर मिल की जमीन खरीदी और उस पर कोहिनूर स्क्वायर नामक बहुमंजिली इमारत बनाई। राज ठाकरे भी इस प्रोजेक्ट में पार्टनर हैं। टॉवर को बनाने के लिए आईएल एंड एफएस ने उन्मेष की कंपनी को 850 करोड़ रुपये का लोन किया था।