अगर आप Realme डिवाइस लेने का प्लान बना रहे हैं तो अभी इन्हें डिस्काउंट आफर में खरीदने का बेहतरीन मौका है। Realme की आधिकारिक साइट और Flipkart पर Realme Days Sale शुरू की गई है। जिसमें कंपनी के लोकप्रिय स्मार्टफोन Realme 2 Pro, Realme 3i, Realme X, और Realme 3 Pro को आकर्षक डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है। यह सेल 19 अगस्त से शुरू होकर 20 अगस्त दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इस सेल में यूजर्स Realme के फोन को डिस्काउंट के साथ ही एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा Flipkart पर खरीदारी के दौरान एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी प्राप्त होगा।
Realme 3 Pro: इस फोन के 4जीबी रैम + 64जीबी वेरिएंट को Rs 12,999 में खरीद सकते हैं जबकि इसकी ओरिजनल कीमत Rs 13,999 है। इसमें 6.3 इंच का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले फीचर दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 AIE चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन के बैक में 16+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4,045 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Realme 3i: इस फोन के 4जीबी + 64जीबी वेरिएंट की ओरिजनल कीमत Rs 10,000 है जबकि Realme Days Sale में इसे Rs 9,999 में खरीद सकते हैं। इसमें 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 4,230 एमएएच की बैटरी है।
Realme X: Flipkart पर इस फोन का 4जीबी + 128जीबी वेरिएंट Rs 16,999 में उपलब्ध है। इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED स्क्रीन दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में 48 मेगापिक्स + 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 3,765 एमएएच की बैटरी VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Realme 2 Pro: इस फोन को 64 जीबी वेरिएंट को Rs 10,499 में खरीद सकते हैं। इसमें 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले है। यह फोन स्नैपड्रगन 660 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 16 मेगापिक्सल के Sony IMX398 सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3500एमएएच की बैटरी दी गई है।