आज का पंचांग: जानिए शुभ मुहूर्त से राहुकाल तक का समय

आजकल पंचांग देखकर अपने दिन की शुरुआत करना सभी शुभ मानते हैं. ऐसे में आज  राहु काल सुबह 07.33 बजे से शुरू हो चुका है और यह 09.10 बजे तक जारी रहेगा. इसी के साथ ध्यान रहे कि राहु काल में किसी भी शुभ काम को करने की मनाही होती है. आज सूर्य माघ नक्षत्र में हैं और भाद्रपदा के कृष्ण पक्ष की यह चतुर्थी तिथि है जो आज देर रात या मंगलवार तड़के 03.30 बजे तक जारी रहेगी. इसके बाद पंचमी तिथि की शुरुआत हो जाएगी और 15 अगस्त से ही पंचक शुरू हो चुका है और इसे कल खत्म होना है, ऐसे में यह आज भी पूरे दिन रहेगा. इसी के साथ यह शक संवत का 1941 और विक्रम संवत का साल 2076 है. दिशा शूल की बात करें तो आज पूरब दिशा का है. इसलिए इस दिशा में यात्रा करने से बचें. नई दिल्ली क्षेत्र में आज अभिजीत मुहूर्त (शुभ काम करने का शुभ समय) दिन में 11.59 बजे से 12.50 बजे तक का है. नई दिल्ली में सूर्योदय 5.56 बजे और सूर्यस्त शाम 06.53 बजे है. विजय मुहूर्त आज दोपहर बाद 2.34 बजे से 3.26 तक होगा.

 

आज का पंचांग

वार-सोमवार
माह-भाद्रपद
पक्ष-कृष्ण
तिथि- चतुर्थी
नक्षत्र-  उत्तराभाद्रपद 07:50 pm तक फिर रेवती
करण-बव 02:23 pm तक फिर बालव
सूर्य राशि-सिंह, स्वामीग्रह-सूर्य
चंद्र राशि-  मीन राशि,स्वामी-गुरु
शुभ मुहूर्त- अभिजीत-अभिजीत मुहूर्त -11:58 am से 12:50 pm तक
अशुभ मुहूर्त- राहुकाल-प्रातःकाल 07:30 बजे से 09 बजे तक

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com