भूटान के पीएम थिंपू ताशिचेदोजोंग ने कहा कि दो दिन के दौर पर भूटान आए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई। खास बात ये रही है कि इस बार डोकलाम विवाद पर दोनों देशों के बीच कोई भी वार्ता नहीं हुई और वह इसलिए नहीं हुई क्योंकि उन्हें इसको लेकर कोई भी परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि सब कुछ सामान्य हो गया है और वह विश्वास करते हैं कि तीनों देश मिलकर डोकलाम विवाद पर समाधान निकाल लेगें।
दरअसल 1962 में भारत और चीन का युद्ध हुआ था, जिसमें चीन ने भारत को हरा दिया था। इस दौरान दोनों देशों की सेनाएं भारत-भूटान और चीन की सीमा पर अपना स्थान का दावा करती हैं. ऐसे में चीन भारत को बार-बार धमकी भी दे चुका है, लेकिन भारत ने भी साफ कर दिया है कि भारत अब ज्यादा ताकतवर है.