Xiaomi के एक और बजट स्मार्टफोन Redmi 8 को हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट TENAA पर स्पॉट किया गया है। इस स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसे TENAA पर मॉडल नंबर M1908C3IC के नाम से स्पॉट किया गया है। इसमें इस बजट स्मार्टफोन के डिजाइन को दिखाया गया है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्यूल कैमरा स्पॉट किया गया है। वहीं, इसके फ्रंट पैनल में वाटरड्रॉप नॉच फीचर भी स्पॉट किया गया है। इस लॉन्च हुए स्मार्टफोन Redmi 7 और Redmi 7A के मुकाबले Redmi 8 में कई अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।
TENAA पर लिस्ट हुए मॉडल नंबर M1908C3IC का वैसा ही मॉडल नंबर है जो इसके पिछले Redmi 7 में दिया गया था, जो ये पुष्टि करता है कि ये Redmi 8 हो सकता है। इस स्मार्टफोन को 14 अगस्त को सर्टिफिकेट के लिए पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन में Redmi के लोगो के साथ Designed By Xiaomi भी मेंशन किया गया है।