हरियाण में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से संबंधित मामलों का निपटारा अब ऑनलाइन ही हो जाएगा. इसके लिए राज्य के फरीदाबाद में ई-अदालत की शुरूआत की गई है. इस अदालत में पूरे राज्य से संबंधित ट्रैफिक नियम उल्लंघन के मामले देखे जाएंगे और ऑनलाइन घर बैठे ही मामले का निपटारा हो जाएगा. इस अदालत की शुरुआत पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने की.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कथित यातायात उल्लंघनकर्ता यदि अपना दोष स्वीकार करने के बाद जुर्माने का भुगतान कर देता है तो मामले का आनलाइन निपटारा हो जाएगा. बता दें कि इस परियोजना की शुरुआत हाईकोर्ट की एक कमेटी के दिशानिर्देश के आधार पर की गई है.