जम्मू-कश्मीर से मोदी सरकार की ओर से अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. इसके पीछे पाकिस्तान के नापाक इरादों का खुलासा हुआ है.
दरअसल, अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार की ओर से लिए गए कठोर फैसले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह अब घाटी में अधिक से अधिक घुसपैठिए भेजने की फिराक में है. गुलमर्ग सेक्टर घुसपैठ के लिए काफी मुफीद माना जाता है. वजह है कि यह घने जंगलों और वनस्पतियों वाला इलाका है. जहां से घुसपैठ करना आसान होता है.