नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान दौरे पर हैं. उन्होंने भूटान की यात्रा के दूसरे दिन वहां की रॉयल यूनिवर्सिटी, थिंपू में कहा कि आज, भारत तमाम सेक्टर में ऐतिहासिक परिवर्तनों का गवाह बन रहा है. पिछले पांच साल में बुनियादी ढांचे के निर्माण कीर रफ्तार दोगुनी हो गई है.
उन्होंने कहा कि भारत और भूटान की साझा संस्कृति है. आज के समय में अवसरों की कमी नहीं है. भारत और भूटान के लोगों में जबर्दस्त जुड़ाव है. पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी उन्मूलन के लिए भारत में तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने भूटान की रॉयल यूनिवर्सिटी, थिंपू में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे परीक्षा को लेकर कतई तनाव न लें. बुद्ध की शिक्षा से प्रेरित होकर बच्चों की परीक्षा से जुड़ी अपनी लिखी किताब की भी चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि युवा और आध्यात्मिकता हमारी ताकत है.