बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. अनंत सिंह पर केंद्र सरकार के नये संशोधित कानून यूएपीए एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. केस दर्ज होने के साथ ही अनंत सिंह यूएपीए एक्ट के पहले आरोपी हो गए हैं. बता दें कि मोदी सरकार ने इस एक्ट को हाल ही में संशोधित किया है. इसके तहत अब किसी भी व्यक्ति को आतंकवादी घोषित कर उसकी सारी संपत्ति तक जब्त की जा सकती है.
ग्रामीण एसपी कांततेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोकामा के विधायक अनंत सिंह के पैतृक निवास पर कुछ प्रतिबंधित सामान हैं. इसके बाद एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक AK-47 रायफल, एक मैगजीन, दो ग्रेनेड और भारी मात्रा कारतूस बरामद किए. इसी के बाद पुलिस ने अनंत सिंह पर यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.