कठुआ और सांबा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। फिदायीन हमले के इनपुट के बाद सभी सुरक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। नाके भी बढ़ा दिए गए। हाईवे तथा बार्डर से लगने वाले इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। देर रात जम्मू में भी जवानों को अलर्ट किया गया। प्रमुख नाकों पर सभी आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी।
सूत्रों के अनुसार दो-तीन फिदायीनों के भारतीय सीमा में प्रवेश करने और इनके द्वारा हमला करने का इनपुट है। जम्मू और पठानकोट के बीच हमले किए जा सकते हैं। फिदायीनों का निशाना सैन्य तथा सुरक्षा बलों के प्रतिष्ठान बताए जा रहे हैं। इनपुट के बाद कठुआ के एसएसपी ने सभी नाकों तथा पुलिस चौकियों को हाई अलर्ट पर कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि सभी पुलिस चौकियों के बाहर सेना की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही हीरानगर के मंगतियां गांव में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।