गृह मंत्री अमित शाह करीब 10 घंटे में दूसरी बार पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने जा सकते हैं. अमित शाह सुबह 10 बजे एम्स में भर्ती अरुण जेटली से मिलने जा सकते हैं. इससे पहले अमित शाह शुक्रवार देर रात पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली काफी समय से बीमार हैं और 9 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. बीती रात 12 बजे के बाद जेटली का हालचाल जानने के बाद अमित शाह एम्स से रवाना हो गए थे. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी बीजेपी नेता अरुण जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे.
इससे पहले शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अरुण जेटली से मिलने एम्स पहुंचे थे.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जब से तबीयत बिगड़ी है, तब से उनका हालचाल जानने पार्टी और विपक्ष के कई नेता जा चुके हैं. अरुण जेटली का काफी दिनों से नई दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शुक्रवार को उनका हालचाल जानने एम्स अस्पताल पहुंचे थे.