सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र ने किया ध्वजारोहण
सुलतानपुर—कादीपुर । मुख्य अतिथि ने नही सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र अभिनव सिंह ने किया झंडारोहण छात्रों का हौसला अफ़जाई करने की यह अनोखी पहल श्री अक्षयवर सिंह इण्टर मीडिएट कालेज राई बीगो कादीपुर सुल्तानपुर की है जँहा हाई स्कूल में सर्वाधिक अंक 87% प्राप्त करने वाले छात्र ने किया झंडारोहण । स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन के पर्व पर छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जिसमे आशुतोष तिवारी,गुड़िया मिश्रा, श्रेयांश सिंह,प्रिया सैनी, आंशी पलक एवं नंदनी को नगद पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया। इस अवसर पर प्रबंधक रीता सिंह ने कहा कि स्वाधीनता दिवस हमारे लिए एक संकल्प दिवस है। विद्द्यालय प्रांगड़ में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथि छात्र ,छात्राओं एवं अभिभावक गण आइये इस संकल्प दिवस पर हम एक अच्छे पर्यावरण के लिए एक संकल्प वृक्षारोपण की लें जिससे हमें और हमारे समाज के साथ ही आने वाली पीढ़ीयों को भी एक अच्छा वातावरण मिल सके।
मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे मुख्य लेखा अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण के साथ ही एक संकल्प जल संचय का भी लें पानी को बचाएं बेकार न बहाएं क्योंकि वृक्ष है तो जल है जल है तो जीवन है। इस अवसर पर अवधेन्द्र प्रताप सिंह , दशरथ सिंह,विनोद सिंह, विनय सिंह, वीर भगत सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, कुंवर विक्रम सिंह एवं प्राचार्य अवधेश नारायण पांडेय शिक्षक अमरजीत वर्मा, इन्दू सिंह, एवं उनीता वर्मा के साथ विद्द्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। प्रशाशक सूर्य प्रताप सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा बंधन की बधाई के साथ सभी का आभार व्यक्त किया ।